हमराही – राजीव कृष्ण सक्सेना

संग तुम्हारे – राजीव कृष्ण सक्सेना

After all the initial trials and tribulations of love and adjustments, a real grace emerges in mature couples who could endure. They have gone through good and bad times together and have attained a kind of resilience that sees them through and provides strength to keep marching hand-in-hand – Rajiv Krishna Saxena

संग तुम्हारे 

ओ मेरे प्यारे हमराही,
बड़ी दूर से हम तुम दोनों
संग चले हैं पग पर ऐसे,
गाडी के दो पहिये जैसे।

कहीं पंथ को पाया समतल
कहीं कहीं पर उबड़-खाबड़,
अनुकम्पा प्रभु की इतनी थी,
गाडी चलती रही बराबर।

कभी हंसी थी किलकारी थी
कभी दर्द पीड़ा भारी थी,
कभी कभी थे भीड़-झमेले
कभी मौन था, लाचारी थी।

रुके नहीं पथ पर फिर भी हम
लिये आस्था मन में हरदम,
पग दृढ़तर होते जाते हैं
पथ पर ज्यों बढ़ते जाते हैं।

इतना है विश्वास प्रिये कि
बादल यह भी छंट जाएगा,
सफर बहुत लंबा है लेकिन
संग तुम्हारे कट जाएगा।

∼ राजीव कृष्ण सक्सेना

लिंक्स:

 

Check Also

मेघ आये बड़े बन ठन के, सँवर के – सर्वेश्वर दयाल सक्सेना

Monsoon rains have a special and magical link with the hearts of Indians. It never …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *