बचपन ही अच्छा था

बचपन ही अच्छा था

[learn_more caption=”Introduction: See more”]I recently read this poem in a Whatsapp group and these lines seem to have come directly from the heart of current generation young adults in corporate rat race. Facebook group ‘Wordgasm by ScoopWhoop’. – Rajiv Krishna Saxena[/learn_more]

बचपन ही अच्छा था

पूरी स्कूल लइफ में सुबह˗सुबह
मम्मी ने ही उठाया है
अब अलर्म के सहारे उठता हूँ
सुबह चार बार स्नूज़ दबाया है
बिना नश्ता किये मम्मी
घर से निकलने नहीं देती थी
कैंटीन मे कुछ खाने के लिये
पैसे अलग से देती थी
अब नाश्ता स्किप हो कर सीधा
लंच का नंबर आता है
फ्लैट मेट्स ने एक बंदा रखा है
नाश्ता वही बनाता है
आज आलू का परांठा बना था
परांठा फिर से कच्चा था
मैं खांमखां ही बड़ा हो गया
बचपन ही अच्छा था!

बस टैस्ट की टैंशन होती थी
या होम वर्क निबटाने की
न मीटिंग की कोई दिक्कत थी
न पौलिटिक्स सुलझाने की
नींद भी चैन से आती थी
मैं सपनों में खो जाता था

बिना बात के हँस हँस कर
कई लिटर खून बढ़ाता था
अब कौरपोरेट स्मइल देता हूँ
तब का मुस्काना सच्चा था
मैं खांमखां ही बड़ा हो गया
बचपन ही अच्छा था!

दोस्त भी तब के सच्चे थे
जान भी हाज़िर रखते थे
ज्यादा नंबर पर चिढ़ जाते थे
पर मुँह पर गाली बकते थे
कांम्पिटीशन तो तब भी था
बस स्ट्रेस के लिये जगह न थी
हर रोज ही हम लड़ लेते थे
पर लड़ने की कोई वजह न थी
अब दोस्ती भी है हिसाब की
किसने किस पर कितना खर्चा था
मैं खांमखां ही बड़ा हो गया
बचपन ही अच्छा था!

~ अज्ञात

लिंक्स:

 

Check Also

My simple dreams...

मेरे सपने बहुत नहीं हैं – गिरिजा कुमार माथुर

Here is a simple dream described by Girija Kumar Mathur; and everyone would like to …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *