Love requires great deal of efforts and full involvement. It exhausts the lovers. Then if one has to go through the whole process again! It is very difficult to revisit the old lanes and by lanes of love. Rajiv Krishna Saxena
कैसे भेंट तुम्हारी ले लूँ
कैसे भेंट तुम्हारी ले लूँ
क्या तुम लाई हो चितवन में,
क्या तुम लाई हो चुंबन में,
अपने कर में क्या तुम लाई,
क्या तुम लाई अपने मन में,
क्या तुम नूतन लाई जो मैं
फिर से बंधन झेलूँ
कैसे भेंट तुम्हारी ले लूँ
अश्रु पुराने,आह पुरानी,
युग बाहों की चाह पुरानी,
उथले मन की थाह पुरानी,
वही प्रणय की राह पुरानी,
अध्र्य प्रणय का कैसे अपनी
अंतज्र्वाला में लूँ
कैसे भेंट तुम्हारी ले लूँ
खेल चुका मिट्टी के घर से,
खेल चुका मैं सिंधु लहर से,
नभ के सूनेपन से खेला,
खेला झंझा के झरझर से
तुम में आग नहीं है तब क्या,
संग तुम्हारे खेलूँ
कैसे भेंट तुम्हारी ले लूँ
~ हरिवंश राय बच्चन
लिंक्स:
- कविताएं: सम्पूर्ण तालिका
- लेख: सम्पूर्ण तालिका
- गीता-कविता: हमारे बारे में
- गीता काव्य माधुरी
- बाल गीता
- प्रोफेसर राजीव सक्सेना
Geeta-Kavita Collection of Hindi poems & articles

बहुत शानदार पढ़ने में मज़ा आ गया।
Качественная швейная фурнитура оптом в Москве для вашего бизнеса, гарантированное качество.
Фурнитура для одежды оптом Москва https://sewingsupplies.ru/ .