साथी साँझ लगी अब होने – हरिवंश राय बच्चन

साथी साँझ लगी अब होने – हरिवंश राय बच्चन

A poem is but few words. Its meaning actually explodes in its entire splendor inside our own hearts. This poem of Bachchan brings back to us collective memories of the peaceful stillness of the time as the sun sets and the world prepares to retire for the night – Rajiv Krishna Saxena

साथी साँझ लगी अब होने

फैलाया था जिन्हें गगन में,
विस्तृत वसुधा के कण-कण में,
उन किरणों के अस्ताचल पर पहुँच लगा है सूर्य सँजोने।
साथी, साँझ लगी अब होने!

खेल रही थी धूलि कणों में,
लोट-लिपट गृह-तरु-चरणों में,
वह छाया, देखो जाती है प्राची में अपने को खोने।
साथी, साँझ लगी अब होने!

मिट्टी से था जिन्हें बनाया,
फूलों से था जिन्हें सजाया,
खेल-घरौंदे छोड़ पथों पर चले गए हैं बच्चे सोने।
साथी, साँझ लगी अब होने!

∼ हरिवंश राय बच्चन

लिंक्स:

 

Check Also

What if this Kadamb tree was on the bank of river Yamuna?

यह कदम्ब का पेड़ – सुभद्रा कुमारी चौहान

यह कदम्ब का पेड़ यह कदम्ब का पेड़ अगर माँ होता यमुना तीरे। मैं भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *