प्यार का नाता हमारा – विनोद तिवारी

There are billions of men and women on this world, but magical link of love between a man and woman is the only worth-while link that transforms. Rajiv Krishna Saxena

प्यार का नाता हमारा

जिंदगी के मोड़ पर यह प्यार का नाता हमारा
राह की वीरानियों को मिल गया आखिर सहारा

ज्योत्सना सी स्निग्ध सुंदर, तुम गगन की तारिका सी
पुष्पिकाओं से सजी, मधुमास की अभिसारिका सी

रूप की साकार छवि, माधुर्य की स्वच्छन्द धारा
प्यार का नाता हमारा, प्यार का नाता हमारा

मैं तुम्हीं को खोजता हूँ, चाँद की परछाइयों में
बाट तकता हूँ तुम्हारी, रात की तनहाइयों में

आज मेरी कामनाओं ने तुम्हें कितना पुकारा
प्यार का नाता हमारा, प्यार का नाता हमारा

दूर हो तुम किन्तु फिर भी, दीपिका हो ज्योति मेरी
प्रेरणा की शक्ति हो तुम, प्रीत की अनुभूति मेरी

गुनगुना लो प्यार से यह गीत मेरा है तुम्हारा
प्यार का नाता हमारा, प्यार का नाता हमारा

∼ विनोद तिवारी

लिंक्स:

Check Also

First futile attemp at finding love!

पहली कोशिश – राज नारायण बिसारिया

This poem belongs to an era of 1950s. Boys and girls did not meet freely …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *