Lajili Raat Ayi hai
जले मधु रूप की बाती‚ दुल्हनिया रूप मदमाती‚ मिलन के मधुर सपनों की‚ सजी बारात आई है।

लजीली रात आई है – चिरंजीत

Most of our lives are hum-drum. There are few moments of elation and stretches of depression. Meeting the love is a super special event, and that unique night gets ingrained in memory as one of the highest notes of life. Here is a lovely poem by Chiranjeet – Rajiv Krishna Saxena

लजीली रात आई है

सजोले चांद को लेकर‚ नशीली रात आई है।
नशीली रात आई है।

बरसती चांदनी चमचम‚ थिरकती रागिनी छम छम‚
लहरती रूप की बिजली‚ रजत बरसात आई है।
नशीली रात आई है।

जले मधु रूप की बाती‚ दुल्हनिया रूप मदमाती‚
मिलन के मधुर सपनों की‚ सजी बारात आई है।
नशीली रात आई है।

सजी है दूधिया राहें‚ जगी उन्मादनी चाहें‚
रही जो अब तलक मन में‚ लबों पर बात आई है।
नशीली रात आई है।

~ चिरंजीत

लिंक्स:

 

Check Also

How beautigul you look when you feel sad!

तुम कितनी सुंदर लगती हो: धर्मवीर भारती

तुम कितनी सुंदर लगती हो तुम कितनी सुंदर लगती हो जब तुम हो जाती हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *