Lord Krishna was cursed by Gandhari for instigating the killing of her son
प्रभु हूँ या परात्पर, पर पुत्र हूँ तुम्हारा, तुम माता हो. मैंने अर्जुन से कहा, सारे तुम्हारे कर्मों का पाप–पुण्य, योगक्षेम, मैं वहन करूँगा अपने कंधों पर अठ्ठारह दिनों के इस भीषण संग्राम में, कोई नहीं केवल मैं ही मरा हूँ करोड़ों बार. जितनी बार जो भी सैनिक भूमिशायी हुआ कोई नहीं था मैं ही था

अंधा युग (गांधारी का शाप और प्रभु श्री कृष्ण का शाप को स्वीकारना) – धर्मवीर भारती

The great war of Mahabharata left a permanent scar on the Indian psyche. The politics, the moral and ethical issues, the sheer magnitude of human suffering and loss of millions of lives, all this; the event was unparalleled in human history. But what happened after the war? Life simply could not have continued as before. War must have personally hit each and every one in that time. The depression of losing loved ones, frustrating sense of unjust happenings and a sense of utter helpless ness and hopelessness must have gripped the unfortunate survivors. Bharati Ji’s classic play Andha Yug talks about those times. It starts on the last day of the Great War and ends with the demise of Lord Krishna by an arrow of a petty hunter in a forest. The play touches heart intensely and brings tears to eyes. It is a must read for all lovers of Hindi literature. Few excerpts from this work are given here. – Rajiv Krishna Saxena

गांधारी का शाप और प्रभु श्री कृष्ण का शाप को स्वीकारना

गांधारी और धृतराष्ट्र मृत दुर्योधन के अंतिम संस्कार के लिए उस तालाब के किनारे जाते हैं जिसमे घायल दुर्योधन छिपा था और जिसके किनारे भीम औए दुर्योधन में मल युद्ध में दुर्योधन की मृत्यु हुई।

गांधारीह्रदय–विदारक स्वर में
तो, वह पड़ा है कंकाल मेरे पुत्र का
किया है यह सब कुछ कृष्ण
तुमने किया है सब
सुनो!
आज तुम भी सुनो
मैं तपस्विनी गांधारी
अपने सारे जीवन के पुण्यों का
अपने सारे पिछले जन्मों के पुण्यों का
बल लेकर कहती हूँ
कृष्ण सुनो!
तुम यदि चाहते तो रूक सकता था युद्ध यह
मैंने प्रसव नहीं किया था कंकाल यह
इंगित पर तुम्हारे ही भीम ने अधर्म किया
क्यों नहीं तुमने वह शाप दिया भीम को
जो तुमने दिया अश्वत्थामा को

तुमने किया है प्रभुता का दुरूपयोग
यदि मेरी सेवा में बल है
संचित तप में धर्म हैं
प्रभु हो या परात्पर हो
कुछ भी हो
सारा तुम्हारा वंश
इसी तरह पागल कुत्तों की तरह
एक–दूसरे को परस्पर फाड़ खायेगा
तुम खुद उनका विनाश करके कई वर्षों बाद
किसी घने जंगल में
साधारण व्याध के हाथों मारे जाओगे
प्रभु हो
पर मारे जाओगे पशुओं की तरह।

वंशी ध्वनि: कृष्ण की आवाज

कृष्ण ध्वनि:
प्रभु हूँ या परात्पर
पर पुत्र हूँ तुम्हारा, तुम माता हो
मैंने अर्जुन से कहा
सारे तुम्हारे कर्मों का पाप–पुण्य, योगक्षेम
मैं वहन करूँगा अपने कंधों पर
अठ्ठारह दिनों के इस भीषण संग्राम में
कोई नहीं केवल मैं ही मरा हूँ करोड़ों बार
जितनी बार जो भी सैनिक भूमिशायी हुआ
कोई नहीं था
मैं ही था
गिरता था घायल होकर जो रणभूमि में।
अश्वत्थामा के अंगों से
रक्त, पीप, स्वेद बन कर बहूँगा
मैं ही युग–युगान्तर तक
जीवन हूँ मैं
तो मृत्यु भी तो मैं ही हूँ माँ
शाप यह तुम्हारा स्वीकार है।

गांधारी:
यह क्या किया तुमने
फूट–फूटकर रोने लगती है
रोई नहीं मैं अपने
सौ पुत्रों के लिए
लेकिन कृष्ण तुम पर
मेरी ममता अगाध है।
कर देते शाप यह मेरा तुम अस्वीकार
तो क्या मुझे दुःख होता?
मैं थी निराश, मैं कटु थी,
पुत्रहीना थी।

कृष्ण ध्वनि:
ऐसा मत कहो
माता
जब तक मैं जीवित हूँ
पुत्रहीना नहीं हो तुम।
प्रभु हूँ या परात्पर
पर पुत्र हूँ तुम्हारा
तुम माता हो।

~ धर्मवीर भारती

लिंक्स:

 

Check Also

Bride leaving after the marriage ceremony. Vidaai

विदा की घड़ी है – राजनारायण बिसरिया

A village bride is ready to leave parent’s home. A very poignant movement… Rajnarain Bisaria …

2 comments

  1. Its an excellent poem

  2. Hello! Do you use Twitter? I’d like to follow
    you if that would be okay. I’m absolutely enjoying your blog and look forward to new posts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *