स्त्री बनाम इस्तरी – जेमिनी हरियाणवी

स्त्री बनाम इस्तरी – जेमिनी हरियाणवी

Here is a poem written in Hariyanvi dialect of Hindi, just for laughter, by the well known hasya-kavi Jamini Hariyanvi. The poem plays on the similar sounding words “stree” and “istri” that mean a woman and a clothe pressing iron respectively– Rajiv Krishna Saxena

स्त्री बनाम इस्तरी

एक दिन
एक पड़ोस का छोरा
मेरे तैं आके बोल्या
‘चाचा जी अपनी इस्त्री दे द्यो’

मैं चुप्प
वो फेर कहन लागा :
‘चाचा जी अपनी इस्त्री दे द्यो ना?’

जब उसने यह कही दुबारा
मैंने अपनी बीरबानी की तरफ कर्यौ इशारा :
‘ले जा भाई यो बैठ्यी।’

छोरा कुछ शरमाया‚ कुछ मुस्काया
फिर कहण लागा :
‘नहीं चाचा जी‚ वो कपड़ा वाली’

मैं बोल्या‚
‘तैन्नै दिखे कोन्या
या कपड़ा में ही तो बैठी सै।’

वो छोरा फिर कहण लगा
‘चाचा जी‚ तम तो मजाक करो सो
मन्नै तो वो करंट वाली चाहिये’

मैं बोल्या‚
‘अरी बावली औलाद‚
तू हाथ लगा के देख
या करैंट भी मार्यै सै।’

* बीरबानी हरियाणे में बीवी को कहते हैं

~ जेमिनी हरियाणवी

लिंक्स:

 

Check Also

मज़ा ही कुछ और है - ओम व्यास ओम

मज़ा ही कुछ और है – ओम व्यास ओम

There are so many small pleasures of life. They don’t cost any thing, yet the …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *