साल आया है नया – हुल्लड़ मुरादाबादी

First day of the New Year!  Here are some suggested resolutions from Hullad Muradabadi. Rajiv Krishna Saxena

साल आया है नया

यार तू दाढ़ी बढ़ा ले, साल आया है नया
नाई के पैसे बचा ले, साल आया है नया।

तेल कंघा पाउडर के खर्च कम हो जाएँगे
आज ही सर को घुटा ले, साल आया है नया।

चाहता है हसीनों से तू अगर नजदीकियाँ
चाट का ठेला लगा ले, साल आया है नया।

जो पुरानी चप्पलें हैं उन्हें मंदिरों पर छोड़ कर
कुछ नए जूते उठा ले, साल आया है नया।

मैं अठन्नी दे रहा था तो भिखारी ने कहा
तू यहीं चादर बिछा ले, साल आया है नया।

दो महीने बर्फ़ गिरने के बहाने चल गए
आज तो हुल्लड़ नहा ले, साल आया है नया।

दौड़ में यश और धन की जब पसीना आए तो
‘सब्र’ साबुन से नहा ले, साल आया है नया।

मौत से तेरी मिलेगी, फैमिली को फ़ायदा
आज ही बीमा करा ले, साल आया है नया।

भूल जा शिकवे, शिकायत, ज़ख्म पिछले साल के
साथ मेरे मुस्कुरा ले, साल आया है नया।

∼ हुल्लड़ मुरादाबादी

लिंक्स:

Check Also

Just Rest!!

आराम करो – गोपाल प्रसाद व्यास

Here is a funny poem from the veteran writer and hasya kavi Gopal Prasad Vyas, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *