Just Rest!!
आराम ज़िंदगी की कुंजी‚ इससे न तपेदिक होती है। आराम सुधा की एक बूंद‚ तन का दुबलापन खोती है।

आराम करो – गोपाल प्रसाद व्यास

Here is a funny poem from the veteran writer and hasya kavi Gopal Prasad Vyas, extolling the virtues of resting. The poem reminds us of the famous doha of Das Maluka that said Ajgar kare na chakari, panchhi kare na kaam, Das Maluka keh gaye, sabke daata Ram. Vyas Ji was well known to Hindi readers, as the writer of the longest running news paper column Narad Ji Khabar Laye Hain in Denik Hindustan for 45 years. He died on 28 May 2005 at the age of 92 – Rajiv Krishna Saxena

आराम करो

 

एक मित्र मिले‚ बोले‚ “लाला तुम किस चक्की का खाते हो?
इस डेढ़ छटांक के राशन में भी तोंद बढ़ाए जाते हो।
क्या रक्खा है मांस बढ़ाने में‚ मनहूस‚ अकल से काम करो।
संक्रान्ति–काल की बेला है‚ मर मिटो‚ जगत में नाम करो।”
हम बोले‚ “रहने दो लैक्चर‚ पुरुषों को मत बदनाम करो
इस दौड़–धूप में क्या रक्खा‚ आराम करो‚ आराम कारो।”

आराम ज़िंदगी की कुंजी‚ इससे न तपेदिक होती है।
आराम सुधा की एक बूंद‚ तन का दुबलापन खोती है।
आराम शब्द में ‘राम’ छिपा‚ जो भव बंधन को खोता है।
आराम शब्द का ज्ञाता तो विरला ही योगी होता है।
इसलिये तुम्हें समझाता हूं‚ मेरे अनुभव से काम करो।
ये जीवन‚ यौवन क्षणभंगुर‚ आराम करो‚ आराम कारो।

यदि करना ही कुछ पड़ जाये तो अधिक न तुम उत्पात करो।
अपने घर में बैठे–बैठे बस लंबी–लंबी बात करो।
करने–धरने में क्या रक्खा‚ जो रक्खा बात बनाने में।
जो होंठ हिलाने में रस है‚ वह कभी न हाथ हिलाने में।
तुम मुझसे पूछो बतलाऊं – है मजा मूर्ख कहलाने में।
जीवन–जागृति में क्या रक्खा‚ जो रक्खा है सो जाने में।

मैं यही सोच कर पास अकल के‚ कम ही जाया करता हूं।
जो बुद्धिमान जन होते हैं‚ उन से कतराया करता हूं।
दीये जलने से पहले ही मैं घर आ जाया करता हूं।
जो मिलता है खा लेता हूं‚ चुपके सो जाया करता हूं।
मेरी गीता में लिखा हुआ — सच्चे योगी जो होते हैं।
वे कम–से–काम बारह घंटे तो बेफिक्री से सोते हैं।

अदवायन खिंची खाट पर जो पड़ते ही आनंद आता है।
वह सात स्वर्ग‚ अपवर्ग‚ मोक्ष से भी ऊंचा उठ जाता है।
जब ‘सुख की नींद’ कढ़ा तकिया‚ इस सर के नीचे आता है‚
तो सच कहता हूं इस सर में‚ इंजन जैसा लग जाता है।
मैं मेल ट्रेन हो जाता हूं‚ बुद्धि भी फक–फक करती है।
भावों का रश हो जाता है‚ कविता सब उमड़ी पड़ती है।

मैं औरों की तो नहीं‚ बात पहले अपनी ही लेता हूं।
मैं पड़ा खाट पर बूटों को ऊंटों की उपमा देता हूं।
मैं खटरागी हूं‚ मुझको तो खटिया में गीत  फूटते हैं।
छत की कड़ियां गिनते–गिनते छंदों के बंध टूटते हैं।
मै इसीलिये तो कहता हूं‚ मेरे अनुभव से काम करो।
यह खाट बिछा लो आंगन में‚ बैठो‚ लेटो‚ आराम करो।

∼ गोपाल प्रसाद व्यास

लिंक्स:

Check Also

इतिहास की परीक्षा – ओम प्रकाश आदित्य

इतिहास की परीक्षा – ओम प्रकाश आदित्य

Here is a hilarious poem from Om Prakash Aditya Ji. An utterly unprepared student gives …

3 comments

  1. one of the finest poem I have read in my childhood. It’s truly hillareous.

  2. sushil kumar bansal

    Laajwaab hassya kavita

  3. I am of 12 years and I read in Madonna Primary School. This is in my book.

Leave a Reply to Raju Gupta Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *