सखी वे मुझ से कह कर जाते – मैथिली शरण गुप्त

The relationship between a husband and wife is based on total faith. A girl leaves her family and adopts the family of her husband. Her expectation is that her husband will take her in full confidence and share all feelings and thoughts with her. Prince Siddharta (who later became Gautam Buddha) left his wife Yashodhara and his son while they were sleeping, without telling a word, to start his own journey to Truth. That must have shattered Yashodhara. In this famous poem by Rashtra Kavi Maithili Sharan Gupt, Yashodhara wonders would she have stopped Siddhartha, had he confided in her. “For aren’t we the ones who readily prepare and send our beloved husbands even for wars, when it is required? So why would I have said no to him, if he had just told me?” she wonders. She is greatly anguished, but she loves him and even in her anguish she tries to defend his decision of leaving without telling her. A very touching poem indeed.  – Rajiv K. Saxena

सखी वे मुझ से कह कर जाते

सखी वे मुझ से कह कर जाते,
कह तो क्या वे मुझको अपनी पग बाधा ही पाते?

मुझको बहुत उन्होंनें माना
फिर भी क्या पूरा पहचाना?
मैंने मुख्य उसी को जाना
जो वे मन में लाते।

सखी वे मुझ से कह कर जाते।

स्वयं सुसज्जित कर के क्षण में,
प्रियतम को प्राणों के पण में,
हम ही भेज देती हैं रण में ­
क्षात्र धर्म के नाते।

सखी वे मुझ से कह कर जाते।

हुआ न यह भी भाग्य अभागा,
किस पर विफल गर्व अब जागा?
जिसने अपनाया था, त्यागाऌ
रहे स्मरण ही आते!

सखी वे मुझ से कह कर जाते।

नयन उन्हें हैं निष्ठुर कहते,
पर इनसे आंसू जो बहते,
सदय हृदय वे कैसे सहते?
गये तरस ही खाते!

सखी वे मुझ से कह कर जाते।

जाएं, सिद्धि पावें वे सुख से,
दुखी न हों इस जन के दुख से,
उपालम्भ दूं मैं किस मुख से?
आज अधिक वे भाते!

सखी वे मुझ से कह कर जाते।

गये लौट भी वे आवेंगे,
कुछ अपूर्व अनुपम लावेंगे,
रोते प्राण उन्हें पावेंगे,
पर क्या गाते गाते?

सखी वे मुझ से कह कर जाते।

~ मैथिली शरण गुप्त

लिंक्स:

 

Check Also

Dhritrashtra ponders about the Mahabharata war

धृतराष्ट्र की प्रतीक्षा: राजीव कृष्ण सक्सेना

धृतराष्ट्र  की प्रतीक्षा सूर्यास्त हो चल था नभ में पर रश्मि अभी कुछ बाकी थी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *