पास हुए हम - रामवचन सिंह

पास हुए हम – रामवचन सिंह

Here is a poem for children reflecting the feeling of joy after passing examination. Rajiv Krishna Saxena

पास हुए हम 

पास हुए हम, हुर्रे हुर्रे!
दूर हुए गम, हुर्रे हुर्रे!

रोज नियम से किया परीश्रम
और खपाया भेजा,
धीरे–धीरे, थोड़ा–थोड़ा
हर दिन ज्ञान सहेजा,
रुके नहीं हम, हुर्रे हुर्रे!

हम कछुआ ही सही, चल रहे
लगातार पर धीमें,
हम खरगोश नहीं की दौड़ें,
सोयें रस्ते ही में।
रुका नहीं क्रम, हुर्रे हुर्रे!

बात नकल की कोई हमने
कभी न मन में लाई,
सिर्फ पढ़ाई के बल पर ही
आह सफलता पाई,
जीत गया श्रम, हुर्रे हुर्रे!
पास हुए हम, हुर्रे हुर्रे!

~ रामवचन सिंह

लिंक्स:

 

Check Also

What if the trees could walk!?

अगर पेड़ भी चलते होते – दिविक रमेश

A simple and fun poem for children. What fun it would have been if the …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *