लाल बेबी हाथी – राजीव कृष्ण सक्सेना
Introduction: See more
मुन्ने के सपने में आया
लाल बेबी हाथी
बहुत बहुत उसके मन भाया
लाल बेबी हाथी
तीजे तल्ले पर रहता था
कैसे चढ़ कर आया
पूछा कई बार मुन्ने ने
उसने नहीं बताया
खेला कूदा नाचा गाया
लाल बेबी हाथी
ठुमक ठुमक कर दिल बहलाया
लाल बेबी हाथी
पीठ चढ़ा फिर मुन्ना उसकी
वह था उसका साथी
उड़ने लगा तभी फर फर कर
आसमान में हाथी
उड़ता था वो नील गगन में
लाल बेबी हाथी
चांद सितारों के आंगन में
लाल बेबी हाथी
मुन्ने को तो मजा आ गया
आसमान में उड़ कर
कुछ क़ुछ उसको डर लगता था
गिर ना पड़े फिसल कर
सुबह हुई मम्मी ने आकर
मुन्ने को सहलाया
उठ जा बेटा सुबह हो गई
गोदी में बिठलाया
कहां गया मुन्ने ने पूछा
लाल बेबी हाथी
कब फिर से मिलने आएगा
लाल बेबी हाथी
~ राजीव कृष्ण सक्सेना
2,300 total views, 3 views today